Sambhavana Foundation | योग प्रचार- प्रसार - साप्ताहिक कार्य
'

योग प्रचार- प्रसार - साप्ताहिक कार्य

योग प्रचार- प्रसार - साप्ताहिक कार्य

वर्ष के अप्रैल माह में संस्था के द्वारा रायपुर के विभिन्न स्थानों में योग के प्रचार - प्रसार के उद्देश्य से मोक्ष होलिस्टिक सेंटर और सम्भावना फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम के माध्यम से हमनें युवाओं को बताया की योग को आप एक व्यवसाय के रूप में स्वीकार कर अपने कैरियर के तौर पर शामिल कर सकते है | इसे एक व्यवसाय के रूप में सिखने के लिए आप विभिन्न विश्वविद्यालयों से परा-स्नातक की डिग्री कर शासकीय एवं गैर – शासकीय संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर योग को आप अपने जीविकोपार्जन का साधन बना सकते हैं |

इस कार्यक्रम के माध्यम से हमनें युवाओं को बताया की योग को आप एक व्यवसाय के रूप में स्वीकार कर अपने कैरियर के तौर पर शामिल कर सकते है | इसे एक व्यवसाय के रूप में सिखने के लिए आप विभिन्न विश्वविद्यालयों से परा-स्नातक की डिग्री कर शासकीय एवं गैर – शासकीय संस्थानों में अपनी सेवाएं देकर योग को आप अपने जीविकोपार्जन का साधन बना सकते हैं |

Author Pic

Shubham

Leave a comment

-->